PGDCA
Post Graduation Diploma in Computer Application



Description
PGDCA full form-
PGDCA का फ़ुल फ़ॉर्म Post Graduate Diploma In Computer Application होता है
PGDCA कोर्स क्या है-
PGDCA कोर्स Graduation के बाद करने वाला कम्प्यूटर कोर्स है इस कोर्स को ग्रैजूएशन के बाद किया जाता है इस कोर्स की आवधि एक साल की होती है इस एक साल के आवधि बाले कोर्स को 2 समेस्टर में बाँटा गया है जिनमें से एक समेस्टर 6 महीनों का होता है। इस कोर्स को करने के बाद आप सीधे MCA के दूसरे वर्ष में अड्मिशन ले सकते है।
PGDCA कोर्स ख़ासकर उन स्टूडेंट्स के लिए अच्छा साबित हो सकता है जो कम्प्यूटर विज्ञान में रुचि रखते है इस कोर्स में आपको वेब डेवलपमेंट, सॉफ़्टवेयर इंजीनियरिंग, नेटवर्किंग, कम्प्यूटर भाषा जैसे C,C++, HTML आदि के बारे में शिक्षा दी जाती है।
PGDCA कोर्स की योग्यता-
इस कोर्स में एडमिशन लेने के लिए कुछ न्यूनतम योग्यताएँ तय की गई है इसके लिए आपको किसी भी क्षेत्र से ग्रैजूएट होना आवश्यक है।
पीजीडीसीए के बाद कैरियर -
PGDCA करने के पश्चात कैरियर की बात की करें तो ग्रेजुएशन और PGDCA कोर्स करने बाले विद्यार्थी के लिए विभिन्न प्रकार के कैरियर विकल्प उपलब्ध होते है।
इस कोर्स को करने के बाद विद्यार्थी कम्प्यूटर से सम्बंधित उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए अन्य कोर्स भी कर सकता है।
अगर जॉब की बात की जाए तो भारत में PGDCA कोर्स से सम्बंधित विभिन्न प्रकार की नौकरियां उपलब्ध है। जैसे
- कंप्यूटर ऑपरेटर
- कंप्यूटर शिक्षक
- कंप्यूटर प्रोग्रामर
- सॉफ्टवेयर इंजीनियर
- डेटाबेस व्यवस्थापक
- मोबाइल एप्लिकेशन डेवलपर
- आवेदन पैकेजिंग प्रशासक
- कंप्यूटर एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर इंजीनियर
- नेटवर्क सिस्टम और डाटा संचार विश्लेषक
- एप्लिकेशन विशेषज्ञ
- कार्यालय सहायक / कम्प्यूटर ऑपरेटर