IIBF EXAM
Indian Institute of Banking and Finance


Description
IIBF का फुल फॉर्म Indian Institute of Banking and Finance होता हे। II
Hello दोस्तों, अगर आप किसी बैंक का सीएसपी लेके एक मिनी ब्रांच खोलना चाहते हैं तो आपके पास IIBF BC Certificate होना अत्यावश्यक हे। किसी भी बैंक का ग्राहक सेवा केंद्र के लिए आवेदन करने से पहले आपको IIBF BC/BF प्रमाणपत्र हासिल करना पड़ेगा।
यदि आप csc संचालक है या जन सेवा केंद्र चला रहे हैं ! तो अपने जन सेवा केंद्र पर आप लोगों को बैंक की सर्विस देना चाहते हैं ! तो आपको iibf exam पास करना जरूरी है|
CSP के लिए IIBF Certificate कैसे प्राप्त करे
IIBF Certificate पाने केलिए आपको पहले IIBF BC कोर्स में registration करना होगा। IIBF पंजीकरण के बाद, आपको IIBF BC लिखित परीक्षा के लिए एक Admit Card मिलेगा। IIBF Exam पास करने के बाद आपको आईआईबीएफ सर्टिफिकेट मिलेगा।
IIBF BC/BF Exam के लिए योग्यता और आवश्यक documents
IIBF BC परीक्षा में बैठने के लिए न्यूनतम योग्यता मेट्रिक पास है और आपके पास कंप्यूटर चलाने की जानकारी होना चाहिए। IIBF registration करने केलिए निम्नलिखित आवश्यक दस्तावेज भी होने चाहिए।
- मोबाइल नंबर
- आधार नंबर
- ई-मेल आईडी
- पेन कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस
- फोटो और हस्ताक्षर
Center Name अपना नजदीकी सेण्टर GLOBAL COMPUTER EDUCATION सिलेक्ट करना है, Inclusive banking से CSC Academy NAWAGARH चुनना है, Date & Time सिलेक्ट करना है।
IIBF का Certificate कैसे निकाले
आप IIBF exam में पास करने के बाद आपको एक Score कार्ड मिलेगा। 45 Days के बाद आपके द्वारा दिए गई ईमेल पर आपना IIBF सर्टिफिकेट आयेगा और आप अपना IIBF Certificate भी डाउनलोड कर पाएंगे।