BCA
BACHELOR OF COMPUTER APPLICATION



Description
BCA full form –
BCA full form (बीसीए का फुल फॉर्म) है BACHELOR OF COMPUTER APPLICATION.
BCA (BACHELOR OF COMPUTER APPLICATION) के नाम से ही पता चलता है कि यह एक स्नातक स्तरीय कोर्स है।
यह कोर्स 12वीं के बाद किया जाता है। इस कोर्स की अवधि 3 साल की होती है जिस दौरान Computer Science और Computer Application से जुड़े विषयों को पढ़ाया व सिखाया जाता है।
BCA Course करने की इच्छा रखने वालों के 12वीं में minimum 45% अंक होने चाहिए। साथ ही 12वीं में PCM (भौतिकी, रसायन एवं गणित) सब्जेक्ट भी होनी चाहिए।
Education and Career Scope in BCA – BCA के बाद करियर -
BCA course करने वालों को डेटा स्ट्रक्चर, जावा, नेटवर्किंग, डाटाबेस, प्रोग्रामिंग लैंग्वेज जैसे C, C++ आदि से संबंधित पूरा ज्ञान हो जाता है।
सरल शब्दों में कहा जाए तो BCA करने के बाद आपको कंप्यूटर से जुड़ी लगभग सभी चीजों की जानकारी हो जाएगी, जिसकी मदद से आप कंप्यूटर फील्ड में बड़ी आसानी से काम कर पाएंगे।
BCA के बाद क्या करें
BCA की डिग्री पाने के बाद आप सबसे पहले कंप्यूटर फील्ड या फिर किसी अच्छे आईटी कम्पनी में इंटर्नशिप के लिए अप्लाई करें। इससे आपको काम किस तरह होता है यह जानने में बहुत मदद मिलेगी।
अगर आप BCA के बाद कंप्यूटर के फील्ड में ही और आगे अध्ययन करना चाहते हैं तो आपके लिए MCA (Master Of Computer Application) करना ज्यादा फायदेमंद साबित होगा।