About Us
About the Institute
शिक्षा के क्षेत्र में तकनीकी शिक्षा (कम्प्यूटर शिक्षा ) प्रदान करने के लिए "Global Computer Institute की स्थापना 1 अप्रैल 2014 "प्रदीप्त सेवा संस्थान" द्वारा हुई है | संस्था छत्तीसगढ़ सरकार अधिनियम 1973 का क्र. 44 सन 1973 के अंतर्गत छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा पंजीकृत है, जिसका कार्यक्षेत्र सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ है |
"ग्लोबल कंप्यूटर इंस्टिट्यूट" का मुख्य कार्य परिसर रेस्ट हाउस के सामने शंकर नगर नवागढ़ (जिला – बेमेतरा) के पास स्थित है | संस्था आइ० एस० ओ० प्रमाणित है | "Global Computer Institute" राष्ट्रीय इलेक्ट्रानिक एवं सूचना प्रोद्योगिकी संस्थान, नई दिल्ली द्वारा सम्बद्ध है | तथा सी.एस.सी अकादमी भारत सरकार से भी पंजीकृत है |
दूरवर्ती शिक्षा के क्षेत्र में विश्वविद्यालय स्तर की शिक्षा प्रदान करने के लिए दूरवर्ती शिक्षा विश्वविद्यालय से जुड़कर विश्वविद्यालय के पाठ्यक्रम को संचालित करने का लक्ष्य है | आज के प्रतिस्पर्धा युग में विद्यार्थियों को रोजगार परक एवं कौशल विकास शिक्षा प्रदान करने का लक्ष्य है, जिससे उनका भविष्य संवर सके और आगे बढ़े |